शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में डीइओ ने दिये कई निर्देश
प्रतिनिधि, खूंटीखूंटी प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार शील की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से विद्यालयवार मध्यान भोजन, रसोइयों का वृद्धिपेंशन, आयुष्मान कार्ड, मध्याह्न भोजन, मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन, कक्षावार और कोटिवार नामांकन, आउट ऑफ स्कूल, यू-डाइस की अध्यतन स्थिति, स्कूल रूआर कार्यक्रम, पुस्तक वितरण, ज्ञान सेतु, अकादमी कैलेंडर सहित अन्य का बिंदुवार जानकारी ली. डीएसई ने स्कूलों को प्रगति लाने का निर्देश दिया. कहा कि जिनके जो कम पिछड़े हुए हैं वह छुट्टी के दौरान सभी कार्यों को पूरा करें.
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम ने कहा कि जिन विद्यालयों का आपार, यू-डाइस अद्यतन का काम पूरा नहीं किया गया है वह सभी विद्यालय छुट्टी के दौरान पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि संकुल स्तर पर गर्मी छुट्टी के दौरान समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. मौके पर अनीता लकड़ा, संकुल-प्रखंड साधन सेवी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है