खूंटी.
खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने कर्रा के चार गांव कनसिली, पाइकटोली, बिनगांव और सरदुला का दौरा किया. इस दौरान आयोजित सभा में ग्रामीणों ने सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्हें विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. सांसद कालीचरण मुंडा ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. कहा कि क्षेत्र में नदियों और पहाड़ों में महादेव का वास माना जाता है. पहले यहां मेला लगता था और गांवों में खुशहाली थी. अब हमें उस समृद्धि को दोबारा लाना है. कहा कि वे दो दिनों तक कर्रा में कैंप करेंगे. गांव के खेतों तक पानी कैसे पहुंचाया जाये, इस पर मंथन किया जायेगा. कारो नदी के पानी को लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम से खेतों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर विकास की नयी कहानी लिखने का आह्वान किया. मौके पर नइमुद्दीन खां, महादेव मुंडा, केडी गुरु, अजय खलखो, मुनीर खान, मंटू देवघरिया, विजय कुमार स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है