प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी जिले के रानी फॉल से पाइप लाइन के माध्यम से बाड़ी गांव तक पानी पहुंचाने की तकनीक के तर्ज पर तजना नदी से विभिन्न गांवों में पानी पहुंचाया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की टीम के साथ सांसद कालीचरण मुंडा ने रानी फॉल और बाड़ी गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने रानी फॉल से बाड़ी गांव तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने की तकनीक को देखा. वहीं उसी तर्ज पर तजना नदी से विभिन्न गांवों तक पानी पहुंचाने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं तजना नदी में डैम बनाकर भी पंचायतों के गांवों तक पानी उपलब्ध कराने को कहा. इस दौरान डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, लघु सिंचाई के अभियंता, मुरहू बीडीओ सहित अन्य उपस्थित थे.बिना किसी मोटर के गांव तक जाता है नदी का पानी :
रानी फाॅल से होकर बहनेवाली नदी में पाइप लाइन लगा दिया गया है. इसी पाइप लाइन से बिना किसी मोटर या बिजली खपत के ही पानी लगातार बाड़ी गांव तक पहुंच रहा है. गांव में लोग पेयजल, सिंचाई सहित अन्य कामों के लिए इसी पानी का उपयोग करते हैं. इसके लिए लगभग दो किलोमीटर तक जंगल और पहाड़ से होते हुए पाइप बिछायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है