26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुपोषण मुक्त झारखंड का निर्माण करना लक्ष्य : उपायुक्त

जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 का मंगलवार को समापन हुआ. समाहरणालय सभागार में समापन समारोह हुआ.

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का किया वितरण

प्रतिनिधि, खूंटी

जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 का मंगलवार को समापन हुआ. समाहरणालय सभागार में समापन समारोह हुआ. व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने सम्मानित किया. इसमें प्रथम स्थान पर मुरहू की सेविका, द्वितीय कर्रा और तृतीय अड़की की सेविका रही थीं. उपायुक्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं, सरकार की ओर से प्रदत स्मार्टफोन को उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच वितरित किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले में सेविका और सहायिका के कार्य को उपायुक्त ने सराहा. उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से पोषण ट्रैकर में योग्य गर्भवती, धात्री महिलाएं, शून्य-तीन वर्ष और तीन-छह वर्ष के बच्चों की प्रविष्टि समय पर दर्ज करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी पोषण ट्रैकर में ऑनलाइन ससमय अपलोड करें. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से सशक्त हो. उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कुपोषण मुक्त झारखंड का निर्माण करना है. इसके लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर पोषाहार को जन-जन तक पहुंचाएं और विशेष रूप से गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार अपनाने के लिए प्रेरित करें. केवल पोषण पखवाड़ा की अवधि में हीं नही बल्कि पोषण पखवाड़ा के बाद भी हम लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करें.

पोषाहार के प्रति लोगों को किया जागरूक

ज्ञात हो कि पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में आठ से 22 अप्रैल तक प्रखंडों में मिलेट्स और मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शित कर पोषाहार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. समापन समारोह में समाहरणालय परिसर में मिलेट्स, मोटे अनाज एवं विभिन्न साग-सब्जियों से बने विविध प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसका उपायुक्त ने निरीक्षण किया. मौके पर अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel