खूंटी. पुलिस ने गुरुवार को डोडा लदे पिकअप वैन को जब्त किया. वैन में कुल 34 प्लास्टिक के बोरे में 649.2 किलोग्राम डोडा था. हालांकि पिकअप वैन का चालक फरार हो गया. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चालम-बरटोली के आसपास जंगल में अवैध रूप से डोडा को एक बोलेरो पिकअप वैन में लादकर कुंदी से होते हुए तस्करी होने वाला था. सूचना के आधार पर खूंटी थाना क्षेत्र के चालम-बरटोली से आने वाले रास्ते में चेकिंग लगाया गया. इसके बाद रात के करीब पौने एक बजे एक बोलेरो पिकअप वैन दिखायी दी. पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो चालक ने वैन खड़ी कर अंधेरा का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. पुलिस ने डोडा लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया. पुलिस डोडा के अवैध कारोबारियों के संबंध में जांच कर रही है. अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि अखिलेश कुमार, अरुण कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है