24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल अदालत में छह साल पुराने मामले के कैदी को किया गया रिहा

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के निर्देश पर रविवार को खूंटी उपकारा में जेल अदालत लगायी गयी.

खूंटी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के निर्देश पर रविवार को खूंटी उपकारा में जेल अदालत लगायी गयी. जेल अदालत में तोरपा थाना में वर्ष 2019 में दर्ज बाइक चोरी मामले के आरोपी जितेंद्र ठाकुर को रिहा कर दिया गया. उक्त चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा बाइक भी बरामद कर ली गयी थी. आरोपी जितेंद्र ठाकुर अगस्त 2024 से खूंटी उपकारा में बंद था. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि जेल अदालत के दौरान जब यह मामला सामने आया तो न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित आकाश सिन्हा की सुनवाई के जितेंद्र ने अपना दोष स्वीकार किया. जिसके बाद उसकी रिहाई का आदेश दे दिया गया. जिसके कुछ ही देर के बाद जेल से बाहर आ गया. डालसा सचिव ने बताया कि जेल अदालत के दौरान पुरुष और महिला विचाराधीन बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विचाराधीन कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया. मौके पर जेल अधीक्षक अनुराधा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel