खूंटी.
जिले में बारिश के थमते ही किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. जिले में ज्यादातर स्थानों पर धान की रोपनी शुरू हो गयी है. सभी प्रखंड क्षेत्र में किसान युद्ध स्तर पर धान की रोपनी करने में जुट गये हैं. हालांकि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण कई जगहों पर बीड़ा खराब हुआ और बह गया है. जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. इसके बाद भी किसान हिम्मत नहीं हारकर कृषि कार्य में लगे हुए हैं. जिन खेत में अधिक पानी है, वहां से पानी की निकासी की जा रही है. महिलाएं रोपनी की गीत गाते हुए धान की रोपनी में लगी हुई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है