23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोयोला इंटर कॉलेज के 325 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

झारखंड बोर्ड के 12वीं आर्ट्स में लोयोला इंटर कॉलेज का रिजल्ट काफी अच्छा रहा.

खूंटी. झारखंड बोर्ड के 12वीं आर्ट्स में लोयोला इंटर कॉलेज का रिजल्ट काफी अच्छा रहा. स्कूल से कुल 359 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से कुल 325 प्रथम श्रेणी से और 31 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल से प्रथम स्थान पर एंजेला नाग को सबसे अधिक 439 (87.8 प्रतिशत) अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर शिब कुमार राम को 423 (84.6 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर नंदी डांग को 422 (84.6 प्रतिशत), चौथे स्थान पर मैरी मुंडू और मनीषा तोपनो को 418 (83.6 प्रतिशत), पांचवें स्थान पर ज्योति हंस को 411 (82.6 प्रतिशत), छठवें स्थान पर दिव्या हस्सा पूर्ति 410 (82 प्रतिशत), सातवें स्थान पर ज्योति पूर्ति को 409 (81.8 प्रतिशत), आठवें स्थान पर उषा प्रियंका नाग को 407 (81.4 प्रतिशत), नौवें स्थान पर सुशांति लुगुन, अंजली मुंडरी और सिपी कुमारी को 406 (81.2 प्रतिशत), दसवें स्थान पर स्नेहलता पूर्ति और सुमंती हस्सा पूर्ति को 405 (81 प्रतिशत) अंक मिले हैं. स्कूल के प्राचार्य फादर विमल मिंज ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया है.

धरम दयाल इंटर कॉलेज का रिजल्ट रहा शानदार

झारखंड बोर्ड के 12वीं में आर्ट्स की परीक्षा में धरम दयाल इंटर कॉलेज का रिजल्ट शानदार रहा. स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं. स्कूल में सबसे अधिक नवमी प्रधान ने 82.8 प्रतिशत अंक हासिल की है. वहीं दूसरे स्थान पर आशी कुमारी 82 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. स्कूल के निदेशक दीपक दयाल साहू और ग्लोरिया मुंडरी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel