झटनीटोली में बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू
प्रतिनिधि, तोरपाझटनीटोली में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 501 महिला, किशोरी और बच्चियां सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. यहां से कलश यात्रा शुरू होकर छाता नदी स्थित छठ घाट तक पहुंची. बनारस से आये पुरोहित शिवम कुमार मिश्रा, बैजनाथ दास और तोरपा के पुरोहित बैकुंठ शारंगी ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. पीले वस्त्र धारण कर माथे पर पीला कलश लिए महिलाएं भक्ति की अनुपम छटा बिखेर रही थी. शोभायात्रा के साथ भजन बजाते चल रहे वाहन वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. कलश शोभायात्रा में झटनीटोली कर अलावा कसमार, बारकुली, रायसेमला, काठसेमला, गुमडू, सोटेया, तिरला मुरुचकेल, तोरपा, सोसो, जरिया आदि गांव की महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य यजमान की भूमिका ब्रज सिंह निभा रहे हैं. कलश यात्रा में दिग्विजय सिंह, ब्रजेश सिंह, दिगंबर सिंह, विश्वाम्भर सिंह,मुंशी कांशी, तुलसी कांशी, ब्रज सिंह, प्रेम कांशी, प्रकश सिंह, दीपक सिंह, सकलदीप कांशी आदि शामिल थे.
आज होगी प्राण प्रतिष्ठा :
नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को की जायेगी. इस अवसर पर पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी. मंदिर समिति के दिग्विजय सिंह व ब्रज सिंह ने बताया कि समारोह इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा. गुरुवार से अखंड हरिकीर्तन शुरू होगा जो शुक्रवार तक चलेगा. मंदिर परिसर में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है