24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादेव मंडा जाने वाला पथ जर्जर

श्रावण माह शुरू होते ही शहर के महादेव मंडा स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

खूंटी. श्रावण माह शुरू होते ही शहर के महादेव मंडा स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर में यह मंदिर काफी प्राचीन और प्रचलित है. माना जाता है कि यहां सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंदिर तक आने-जाने के लिए भक्तों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है. सड़क में जहां-तहां गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण पूजा-अर्चना के लिए पैदल आने वाले भक्तों को दिक्कत होती है. बारिश होने के बाद सड़क के गड्ढों में जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण गंदा पानी से होकर भक्तों को गुजरना पड़ता है. शहरवासियों ने कई बार पथ की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं लिया गया. इलाके के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. वाहनों के आवागमन में भी असुविधा होती है.

शहरवासियों ने कहा

ओम प्रकाश भगत :

मंदिर तक जाने के लिए पीसीसी पथ है, यह रोड जल्दी खराब हो जाता है. अगर मंदिर तक सड़क की कालीकरण करा दी जाये, तो श्रद्धालुओं के लिए सुविधा होती.

विनीत शर्मा :

शहरवासियों के लिए महादेव मंडा आस्था का केंद्र है. दुःख की बात है कि मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए लोगों को गली मोहल्ला को गंदा पानी और जल जमाव से होकर जाना पड़ता है.

मुरारी साहू :

महादेव मंडा जाने के लिए दो मुख्य मार्ग है. भगत सिंह चौक से आजाद रोड होते हुए और कर्रा रोड होते हुए. दोनों पथ काफी जर्जर हो गये हैं.

महावीर राम:

सावन महीना में मंदिर में काफी भीड़ होती है लेकिन श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी असुविधा होती है. सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत की जानी चाहिये.

राजेश महतो:

महादेव मंडा में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मंदिर तक लोगों पहुंचने में काफी मुश्किल होती है. खासकर इस मौसम में बारिश के बाद अधिक परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel