खूंटी.
कर्रा प्रखंड के जीइएल मध्य विद्यालय जुरदाग का स्कूल भवन भारी बारिश से गिर गया. स्कूल की दीवार सहित छत नीचे गिर गयी. घटना शनिवार की रात को हुई. जिसके कारण किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में 275 के करीब बच्चे नामांकित हैं. क्षतिग्रस्त भवन में कुल छह कमरे थे. यह भवन बहुत पुराना था. भवन के गिर जाने के बाद अब विद्यार्थियों को पढ़ाने में परेशानी होगी. स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों ने विधायक से स्कूल के लिए नया भवन बनाने की मांग की. इस पर विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि स्कूल भवन के निर्माण में सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. मौके पर बिरेंद्र सिंह, अनमोल सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है