रनिया. रनिया ब्लॉक चौक के दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना बुधवार की रात की है. गुरुवार को सुबह जब लोग मंदिर परिसर पहुंचे तो क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा. जिसके बाद यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रनिया प्रशांत डांग और थाना प्रभारी रनिया विकास कुमार जायसवाल भी मंदिर परिसर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना का जानकारी ली. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी रनिया को लिखित आवेदन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवाले दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी ने मौजूद लोगों को कहा कि मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सख्त है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रतिमा तोड़े जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह रनिया को बंद रखा. दुर्गा पूजा समिति रनिया, विश्व हिंदू परिषद, सहित विभिन्न हिंदू संगठन के सदस्यों ने प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध किया. वहीं कहा कि सनातनियों के धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गुरुवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर उज्जवल चौधरी, टिंकू चौधरी, आकाश राम, गोपाल भुईया, शिव केसरी, राजू नाग, कृष्णा सिंह, कलिंदर नाग सहित अन्य उपस्थित थे. इधर खूंटी में भी लोगों ने घटना की निंदा की है. पूर्व सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार, अनूप साहू सहित अन्य लोगों ने घटना का विरोध किया है.
बुधवार रात की अज्ञात लोगों ने मंदिर में किया था पथराव
घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह रनिया ब्लॉक बंद कराया
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने की बैठक, कार्रवाई की मांग कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है