खूंटी. खूंटी के कर्रा महतो टोली में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित दो दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को समापन हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत शांति कुंज, हरिद्वार से आए परिव्राजक चंदन मोदी ने वैदिक मंत्रों के सस्वर गान और देव पूजन, सर्वतोभद्र पूजन आदि विधियों के साथ किया. यज्ञ की पवित्र अग्नि के समक्ष श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर विश्व शांति एवं जनकल्याण की कामना की. यज्ञ के दौरान गायक अमित किरण ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया. चंदन मोदी ने यज्ञ की जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक घर में नित्य बलिवैश्व आहुति देने के बाद भोजन को प्रसाद रूप में ग्रहण करना चाहिए. उन्होंने विभिन्न वैदिक कर्मकांडों के सूक्ष्म और व्यावहारिक पक्षों की विस्तृत जानकारी दी. यज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न विवाह संस्कार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें स्थानीय समुदाय के लोगों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई. इस आयोजन को सफल बनाने में कर्रा के स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ खूंटी से आए गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का भी सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है