विहिप का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन
खूंटी.विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से स्थानीय राजस्थान भवन में आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर छह सत्र में संगठन विस्तार और विभिन्न कार्य के संबंध में जानकारी दी गयी. समापन कार्यक्रम में प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि खूंटी जिले में 200 स्थानों में रामोत्सव मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य का प्रण के साथ माध्यम से समाज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता देश, धर्म और समाज के लिए कार्य करें. प्रांत दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका कीर्ति गौरव ने दुर्गा वाहिनी की स्थापना और इसके कार्य, समाज में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर नवीन दायित्व के रूप में नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार साह, राजु कुमार गुप्ता, सह मंत्री मनोज कुमार गुप्ता, पवन कुमार साह, सामाजिक समरसता प्रमुख राजू लाल स्वर्णकार, संपर्क प्रमुख प्रकाश साहू, गोरक्षा प्रमुख हिमांशु अग्रवाल, नगर संयोजक कर्मवीर महतो, अड़की प्रखंड राजेंद्र प्रमाणिक, प्रखंड संयोजक विपुल तिवारी, सह संयोजक सोमा मुंडा को बनाया गया. मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, शिवराज सिंह, विकास मिश्र, अजय साहू, विशाल साहू, राजीव झा, संजय साहू, एमपी सिंह, प्रवीण जायसवाल, चंद्रिका देवी, उमेष मांझी, अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है