22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा : सुदीप

झारखंड मुक्ति मोर्चा का विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा सोमवार को तोरपा में निकाली गयी. इस दौरान पटाखों की गूंज व नारों से वातावरण गूंजता रहा.

तोरपा में निकला झामुमो का विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा प्रतिनिधि, तोरपा झारखंड मुक्ति मोर्चा का विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा सोमवार को तोरपा में निकाली गयी. इस दौरान पटाखों की गूंज व नारों से वातावरण गूंजता रहा. विधायक सुदीप गुड़िया व झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने एनएचपीसी परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. महिलाओं ने नवनिर्वाचित विधायक और जिलाध्यक्ष का पारंपरिक ढंग से हाथ धोकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद एक खुली जीप पर सवार होकर यात्रा शुरू की. जुलूस हिल चौक से शुरू होकर मेन रोड, कर्रा मोड़, खसुआ टोली, पेट्रोल पंप तक गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, राहुल केशरी, शिशिर तोपनो, प्रदीप केशरी, अमृत हेमरोम, मिहिर प्रत्यश तोपनो, हेमंत गुप्ता,उदय चौधरी, जॉनसन आईंद, मगन मंजीत तिरु, मकसूद अंसारी, विजय सांगा, बीरेंद्र सिंह, जयदीप तोपनो, संतोष गंझू, छोटू केशरी, देवनाथ माघइया आदि शामिल थे. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है उन उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. एक नेता नहीं बेटा बनकर लोगों की सेवा करूंगा. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने झामुमो को जीतकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों पर मुहर लगा दी है. अब राज्य का विकास और तेजी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel