खूंटी. जिले में सोमवार को झमाझम बारिश हुई. दोपहर से ही आसमान में हल्के बादल नजर आते रहे. दोपहर के बाद लगभग चार बजे आसमान पूरी तरह से बादलों से घिर गया. जिसके बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक लगातार तेज बारिश होती रही. बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में अचानक पानी भर गया. शहर का डाक बंगला रोड तो तालाब में तब्दील हो गया. बारिश के पानी में कई लोगों की बाइक, कार आदि डूब गये. वहीं कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया. हालांकि बारिश थमने के बाद पानी निकल भी गया. शहर के अन्य इलाकों में भी काफी परेशानी हुई. वहीं बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. बारिश होने के बाद लोगों ने राहत महसूस किया है. सोमवार की शाम खूंटी का मौसम सुहाना हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है