प्रतिनिधि, खूंटी/कर्रा जिले में गुरुवार को मौसम ने करवट लिया. दोपहर के बाद आसमान में घने बादल छाये. इसके बाद गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद भी शहर और आसपास के क्षेत्र में देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही. बारिश के बाद पूरे जिले में मौसम सुहाना हो गया. बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार की शाम को तापमान कम हो गया. इधर, कर्रा में भी जोरदार बारिश हुई. शाम लगभग चार बजे तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. बारिश और आंधी-तूफान में जरियागढ़ खिजूर टोली निवासी राहिल होरो के घर में पेड़ का डाली टूटकर गिर गया. जिससे उनके घर का छप्पर ध्वस्त हो गया. इसमें उनकी 19 साल की बेटी निर्मला होरो को चोट लग गयी. जिसे जरिया गढ़ समाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र लोहरा जम्हार ले जाकर इलाज कराया. आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ की डाली टूटने की सूचना है. वहीं जरिया गढ़ पुल के पास बिजली का पोल गिर गया. तेज आंधी तूफान के बाद पूरे प्रखंड में बिजली गुल हो गयी है. देर रात तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है