21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेसीबी से सड़क उखाड़ कर छोड़ दिया और निर्माण कार्य पूरा का लगाया बोर्ड

जिले में कई महत्वपूर्ण सड़कों का काम आधा-अधूरा ही छोड़ दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, जल्द बनवाने की मांग की

प्रतिनिधि, खूंटी

जिले में कई महत्वपूर्ण सड़कों का काम आधा-अधूरा ही छोड़ दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप पंचायत के बिचागुटू से रांगरोंग तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य में सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर छोड़ दिया गया है. प्रतिदिन सड़क से चलने वाले दो पहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं, धूल-मिट्टी से तंग आ जा रहे हैं. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने रविवार को सांसद कालीचरण मुंडा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने उखाड़ कर छोड़ दिये गये सड़क का जल्द सुदृढ़ीकरण कार्य को पूरा करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है और उसपर योजना से संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण का बोर्ड भी लगा दिया गया है. सड़क की लंबाई 4.85 किलोमीटर है.

बोर्ड में कार्य प्रारंभ की तिथि चार मार्च 2024 अंकित है. वहीं, कार्य समाप्ति की तिथि तीन दिसंबर 2024 अंकित है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क को जर्जर अवस्था में छोड़ दिये जाने के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. ज्ञापन सौंपने वालों में बोरजो मुंडा, सागर मुंडा, सुखदास मुंडा, लोहर सिंह मुंडा, राजा मुंडा सहित संबंधित गांव के ग्राम प्रधान शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel