22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलप्रपातों में होगी सुरक्षा-व्यवस्था : डीसी

जिले में कई ऐसे दर्शनीय स्थल व पिकनिक स्पॉट हैं जो डेंजर जोन में आते हैं.

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में कई ऐसे दर्शनीय स्थल व पिकनिक स्पॉट हैं जो डेंजर जोन में आते हैं. यहां सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इन जगहों पर कई खतरनाक प्वाइंट भी हैं. ऐसी जगहों पर थोड़ी सी चूक होने पर लोगों जान जा सकती है. इन जगहों पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इन जगहों में फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इन दिनों भारी बारिश के बाद ऐसे स्थल और भी खतरनाक हो गये हैं. जिले में पेरवांघाघ, पांडुपुरिंग, रानीफॉल, पंचघाघ, रीमिक्स फॉल मुख्य हैं. इस संबंध में उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर लोगों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जायेगी. डेंजर जोन वाले पर्यटन स्थल तथा दर्शनीय स्थल में सूचना के लिए चेतावनी बोर्ड लगाया जायेगा. स्लिप वे के पास तार का बाड़ तथा बांस का घेरा लगाया जायेगा. ऐसी जगहों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये जायेंगे. डेंजर जोनवाले जगहों पर पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग करायी जायेगी. डीसी ने लोगों से डेंजर जोन स्थल पर बिना वजह नहीं जाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि बरसात में हादसा होने की अधिक संभावना रहती है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि डेंजर जोन में पिकनिक तथा घूमने के लिए लोग नहीं जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel