कर्रा. थाना क्षेत्र के सांगोर गांव के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर 12 बजे घटी. मृतकों में रेला मिंज (48), उसका बेटा एतवा मिंज (20) तथा भतीजा रोहित मिंज (22) शामिल हैं. सभी कर्रा थाना क्षेत्र के मालगो गांव के रहनेवाले थे. मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक मोटरसाइकिल होंडा साइन ( जेएच 01डी टी 6962) से बिरदा से कर्रा की ओर आ रहे थे. बाइक रोहित मिंज चला रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि वह काफी तेज गति से बाइक चला रहा था. कर्रा आने के क्रम में सांगोर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गम्हार के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर गिर गये घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बमरजा पंचायत के मुखिया अनूप कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सीएचसी कर्रा व पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कर्रा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और तीनों लोगों को उठा कर सीएचसी कर्रा लायी. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर मालगो व कर्रा के लोग बड़ी संख्या में सीएचसी कर्रा पहुंचे थे. घटना की जानकारी पाकर परिजन भी कर्रा थाना पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. एक साथ तीन लोगों की मौत पर पूरे गांव में मातम छा गया है. कर्रा पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पाकर कर्रा की मुखिया रश्मि लकड़ा, मेहा पंचायत के मुखिया अजय खलखो, समाजसेवी परवेज खान, विष्णु सोनी, जीता मिंज, भीमसेन कैथा आदि सीएचसी कर्रा व थाना पहुंच कर परिजनों का ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है