23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khunti News : ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, खेल और कृषि विकास के दिये आश्वासन

रनिया प्रखंड के कोड़ाकेल गांव में बुधवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने दौरा किया. गांव पहुंचने पर उनका स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ किया गया.

तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कोड़ाकेल गांव का किया दौरा

प्रतिनिधि, रनिया

रनिया प्रखंड के कोड़ाकेल गांव में बुधवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने दौरा किया. गांव पहुंचने पर उनका स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने विधायक के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने विशेष रूप से गांव में खेलों को बढ़ावा देने की मांग की. इस पर विधायक ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि गांव में खेल गतिविधियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. विधायक ने कोड़ाकेल गांव की सड़क स्थिति का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा. साथ ही जंगली हाथियों द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. कृषि क्षेत्र पर जोर देते हुए विधायक ने कहा कि गांव में कृषि की अपार संभावनाएं हैं और यहां के किसान परिश्रमी हैं. यदि गांव में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा. इस दिशा में पहल करते हुए उन्होंने कोल्ड स्टोरेज की स्थापना का आश्वासन भी दिया. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि उनका दरवाज़ा ग्रामीणों के लिए हमेशा खुला है.

लोग अपनी समस्याएं निःसंकोच उनके समक्ष रखें. उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की. मौके पर ग्राम प्रधान लॉरेंस कंडुलना, ग्राम सभा अध्यक्ष अन्नावालेतुस कंडुलना, सचिव फिलिप कंडुलना, पहान चुडू कंडुलना, कल्याण कंडुलना, परिबल नाग और झामुमो पंचायत सचिव निकोलस कंडुलना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel