प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी-तोरपा पथ में पेलोल के पास बनई नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया है. छोटे-बड़े सभी वाहनों को दूसरी ओर से जाने में परेशानी हो रही है. कई वाहन जुरदाग होकर जा रहे हैं. बड़े और भारी वाहनों के परिचालन से यह पथ भी जर्जर होने लगा है. बारिश के बाद तो पूरा पथ ही खराब हो जा रह है. बुधवार की सुबह तो तीन बड़े वाहन फंस गये. जिसके कारण यह पथ घंटों बंद रहा है. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है. इधर कई बड़े वाहन शहर के कर्रा रोड होकर भी निकल रहे हैं. कर्रा रोड काफी संकरा है, जिसके कारण इस पथ में घंटों जाम लग रहे हैं. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण समस्या और अधिक गहराता जा रहा है. ज्ञात हो कि यह पथ झारखंड को ओडिशा भी जोड़ता है. जिससे होकर भारी वाहनों का परिचालन होता है. यातायात प्रभावित होने से वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर शाह ने बताया कि फिलहाल डायवर्सन बनाया जा रहा है. गुरुवार से काम शुरू करा दिया जायेगा.डायवर्सन बनाने की मांग :
जल्द ही श्रावणी मेले की भी शुरुआत होगी. इसे लेकर आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति भी चिंतित है. समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर एक उच्च स्तरीय डायवर्सन बनाने की मांग की है. उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कुछ उपाय भी सुझाये हैं. उन्होंने कहा कि सिमडेगा-तोरपा की ओर से आनेवाले वाहनों को अंगराबारी पेट्रोल पंप से जुरदाग से कुंजला मोड़ निकालकर खूंटी की ओर, रांची की ओर से जानेवाले वाहनों को खूंटी ब्लॉक के समीप से माहिल, घाघरा होते हुए अंगराबारी भेजने की मांग की है. इसके लिए सहायक सड़क के गड्ढ़ों को भरने, पानी की निकासी की व्यवस्था करने, दिशा सूचक बोर्ड लगाने की मांग की है.वैकल्पिक मार्ग में लग रही है जामB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है