खूंटी.खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को काला नमक धान की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत सांसद कालीचरण मुंडा ने किसानों के बीच धान बीज का वितरण भी किया. प्रशिक्षण में जिले के कुल 200 किसानों ने हिस्सा लिया. कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज ने किसानों को काला नमक धान की खेती करने की विस्तृत और तकनीकी जानकारी दी. उन्होंने काला नमक धान का महत्व किसानों को बताया. कहा कि इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है. इस कारण विश्व भर में काला नमक चावल की मांग काफी बढ़ गयी है. इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि खूंटी के 90 प्रतिशत लोग खेती पर आश्रित हैं. किसान पेट पालने के लिए खेती करते हैं. किसानों को अपने जीवन में समृद्धि लाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करनी होगी. उन्होंने कहा कि मैं खूंटी के किसानों की समृद्धि देखना चाहता हूं. इस कारण है कांग्रेस के किसान सेल से अनुरोध कर यहां काला नमक धान की खेती कराने की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यहां के युवाओं को रोजगार मिले. सांसद ने कहा कि पड़ोसी जिला रांची के मांडर, बेड़ो और चान्हो में सब्जी मंडी है, लेकिन जिला मुख्यालय होने के बावजूद यहां मंडी का अभाव है. सांसद ने कहा कि इन प्रखंडों से प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियों पर सब्जी लाद कर गाड़ियां चाईबासा जाती हैं. झारखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि झारखंड की मुख्य खेती धान है. हमें अब वैज्ञानिक तरीके को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसे बीज का उत्पादन करने में जुटे हैं, जो जलवायु परिवर्तन से लड़ सके, तापमान को सह सके. कार्यक्रम को कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव मो नईमुद्दीन खां, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सरायकेला जिला के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कु, आत्मा, खूंटी के उप परियोजना निदेशक अमरेश कुमार ने भी संबोधित किया.
सांसद कालीचरण मुंडा ने किसानों के बीच धान बीज का वितरण
कियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है