कर्रा. कर्रा प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर स्थित 200 केवी बिजली ट्रांसफॉर्मर का गुरुवार को समाजसेवी सह कांग्रेस नेता विनोद भगत फीता काट कर उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि पिछले 15 दिन पूर्व कर्रा थाना परिसर स्थित 200 केबी का बिजली ट्रासफ़ॉर्मर ख़राब हो गया था. जिससे कर्रा चौक, ब्लॉक चौक सहित कई सरकारी कार्यालयों का बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. जिसके कारण उपभोक्ताओं के साथ सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के कार्य संचालन में काफी दिक्कत आ रही थी. लोगों को बिना कार्य कराये वापस लौटना पड़ रहा था. इसे लेकर समाजसेवी सह कांग्रेस विनोद भगत और स्थानीय लोगों के सहयोग से बिजली विभाग से नया 200 केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गयी. जिसके बाद बिजली व्यवस्था बहाल किया गया. ट्रांसफार्मर के शुरू होने के बाद लोगों ने राहत महसूस किया है. मौके पर विष्णु प्रसाद सोनी, विजय भगत, सुभाष गुप्ता, सतीश कुमार साहू, अमन कुमार, कुमुद कुमार, दिनेश महतो, अफजल मिरयासी, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है