खूंटी. अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भक्तों ने शिवलिंग में जलार्पण किया तथा पूजा-अर्चना की. वहीं आम्रेश्वर धाम के विभिन्न मंदिरों में भी पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की. रविवारीय अवकाश के कारण बड़ी संख्या में शिवभक्त अपने परिवार के साथ आम्रेश्वर धाम पहुंचे थे. भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. एक-एक कर सभी भक्तों ने आम्रेश्वर धाम में महादेव की पूजा की. रविवार को आम्रेश्वर धाम में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग भी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. वहीं रविवार की शाम को शृंगार पूजा की गयी. इसके लिए आम्रेश्वर धाम की विषेष सजावट की गयी है. आम्रेश्वर धाम में तीसरी सोमवारी को लेकर भी विशेष तैयारी की गयी है. भक्तों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था की गयी है. सोमवारी को होने वाली भीड़ को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गयी है. दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं. वहीं बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की ओर से भी कार्यकर्ता और वालंटियर की नियुक्ति की गयी है. समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि भक्तों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है