खूंटी. खूंटी क्लब के सक्रिय सदस्य रहे स्व बजरंग साहू को बुधवार को खूंटी क्लब परिसर में श्रद्धांजलि दी गयी. क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता और पूर्व सचिव प्रदीप कुमार भगत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. क्लब के सचिव गणपत कुमार भगत ने कहा कि बजरंग साहू भले ही आज हम सबों के बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हमेशा जेहन में रहेगी. मौके पर प्रदीप कुमार भगत, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप पांडेय, संतोष गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, श्याम किशोर भगत, नरेश गौंझू, महेश चौधरी, अनूप साहू, प्रेम तिवारी, मनोज लाल, श्रीकांत चौधरी, सतीश गुप्ता, मनोज साहू, मनोज लहकार, नीरज चौरसिया, प्रदीप भगत, अशोक गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है