खूंटी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा मुरहू प्रखंड के उपाध्यक्ष अब्राहम बोदरा के निधन पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित जिले के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. सभी शुक्रवार को अब्राहम बोदरा के पैतृक गांव चतराडीह गये व उनके कब्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब्राहम पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी को नुकसान हुआ है. कहा कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ है. श्रद्धांजलि देनेवालों में जिला सचिव सुशील पाहन, सनिका बोदरा, मुरहू प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डिक्शन पूर्ति, मुरहु प्रखंड अध्यक्ष सलन ओड़ेया, सचिव कुवर सिंह मुंडरी, सुखराम सरुकद आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है