प्रतिनिधि, खूंटी.
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर में सफलता मिलने पर शुक्रवार को खूंटी में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन किया गया. वहीं सेना के हौसले को बढ़ाया गया. तिरंगा यात्रा में राज्यसभा के पूर्व सांसद समीर उरांव, खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा सहित भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापारी, पूर्व सैनिक, विद्यार्थी सहित स्थानीय लोग शामिल हुए. यात्रा की शुरुआत स्थानीय खूंटी क्लब से हुई. यात्रा डाक बंगला रोड होते हुए भगत सिंह चौक, मेन रोड और नेताजी चौक होते हुए वापस खूंटी क्लब में समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में सभी ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए नारे लगाये. पूर्व सांसद समीर उरांव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देशवासियों को एक नयी ऊर्जा प्रदान की है. अब पाकिस्तान जैसे आतंकी राष्ट्र भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करेंगे. पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देश में काफी अंदर तक घुसकर उसके दर्जनों सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर देना अदम्य वीरता का प्रतीक है. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, काशीनाथ महतो, विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियंक भगत, सचिव मुकेश जायसवाल, शशि पांडेय, मदन मोहन मिश्रा, जयंत लाल स्वर्णकार, राखी कश्यप, विमला देवी, जितेंद्र कश्यप, विकास मिश्रा, प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा, जगन्नाथ मुंडा, भीम सिंह मुंडा, संजय साहू, निखिल कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है