प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी थाना क्षेत्र के अक्ता में दो गुटों में मारपीट और हथियार लहराये जाने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में बरकरगी गांव निवासी पास्कल पूर्ति और सुखराम पूर्ति शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने आठ राउंड की एक रिवॉल्वर और एक देसी कट्टा बरामद की है. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. एसपी ने बताया कि दो जून को अक्ता गांव में दो गुट के बीच मारपीट और हथियार छीनने की घटना हुई थी. जिसमें अपराधी हथियार लहरा रहे थे. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. उस घटना में पुलिस ने चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी. उसी मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पास्कल और सुखराम को बरकरगी गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया. वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को आरोपियों के घर के पास खेत में आम पेड़ के नीचे जमीन से बरामद की. उक्त घटना में पुलिस ने पूर्व में मुरही पिपराटोली निवासी राकेश लोहरा उर्फ नाउठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं एक आरोपी हुटार निवासी पिंकू कुमार सोनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सीताराम डांगी, पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य कुमार, अरुण कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है