रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के बघिया आरसी टोली में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 10 वर्षीय आशीष केरकेट्टा और नौ वर्षीय बिल्फ्रेड मड़की के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों रविवार की शाम से लापता थे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल सका. पूरी रात खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. सोमवार की सुबह तालाब की ओर शौच करने गये ग्रामीणों ने तालाब में दोनों बच्चों के शव को तैरते हुए देखा. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. ग्रामीणों ने दोनों के शव को बाहर निकाला. वहीं घटना की सूचना पाकर रनिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है