21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करें : उपायुक्त

समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टॅब्लिशमेंट को लेकर बैठक

प्रतिनिधि, खूंटी.

समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टॅब्लिशमेंट को लेकर बैठक हुई. जिसमें श्री मिश्र ने जिले में सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि लिंग निर्धारण करने वाले क्लिनिक पर पीसी एंड पीएनडीटी प्रावधान के तहत कार्रवाई करें. निबंधित अल्ट्रा साउंड क्लीनिक तथा नवीकरण के लिए क्लीनिक पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने उक्त क्लीनिक का पुनः टीम का गठन कर नियमित रूप से जांच करने को कहा. बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने का निर्देश दिया. क्लिनिकल एस्टॅब्लिशमेंट की बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि कोई भी नया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बैठक में कश्यप डायग्नोस्टिक सेंटर के स्थान परिवर्तन को मंजूरी दी गयी. वहीं उपायुक्त ने अवैध रूप से गर्भपात के मामलों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी क्लीनिक में पीसी एंड पीएनडीटी के राज्य नोडल पदाधिकारी का दूरभाष संख्या 7782860666 को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel