24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोरपा के पंडरिया में श्रमदान से बनाया बोरी बांध

डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर की अगुवाई में तोरपा के चेंगरझोर नदी पर श्रमदान से दो बोरी बांध बनाया गया.

प्रतिनिधि, तोरपा पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को झालसा के निर्देश पर डालसा, खूंटी के अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन और डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर की अगुवाई में तोरपा के चेंगरझोर नदी पर श्रमदान से दो बोरी बांध बनाया गया. ग्रामसभा पंडरिया के सदस्यों ने श्रमदान कर बोरीबांधों का निर्माण किया. सेवी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी इसमें सहयोग किया. बोरीबांध निर्माण में डालसा की ओर से अधिवक्ता मदन गंझू सहित जिप सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, दिंयाकेल की मुखिया शिशिर तोपनो, रोजगार सेविका पुष्पा गुड़िया, रातू भेंगरा, विलकन भेंगरा, संग्राम महतो, सुमन भेंगरा, बिरसा, दीपक पाहन, सालु हेरेंज, जगना पाहन बुधुवा मुंडा, जीवन मुंडा, वर्जीत महतो, दीपक मुंडा, झींगी पाहन, छोटा मेदा, तेलोस्फर भेंगरा, एतु पाहन, रूढ़ी महतो, जयधर सिंह, तेलंगा पाहन, लाडो भेंगरा, जयराम भेंगरा, मार्टिन भेंगरा, सुखराम, सोहराई भेंगरा, पोढ़ा भेंगरा आदि ग्रामीणों ने श्रमदान किया. बोरीबांध निर्माण के पूर्व पंडरिया के रातू भेंगरा के नेतृत्व में एक दिन पूर्व बैठक की गयी थी. रातू भेंगरा ने कहा कि इन बोरी बांधों के निर्माण से नदी का संरक्षण हुआ. वहीं, पंडरिया गांव के 42 एकड़ और तिरला गांव में 15 एकड़ में लगे गरमा धान, तरबूज और सब्जी की खेती के पटवन के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel