प्रतिनिधि, खूंटी.
कर्रा के लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू जंगल के समीप पारटांड़ नामक स्थान से 12 अप्रैल को बरामद अज्ञात युवती के शव की पहचान हो गयी है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान गुमला जिले के करंज थाना क्षेत्र के कुसुम टोली निवासी सुकू कुमारी (29) के रूप में की गयी. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में रांची जिला के पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालसिरिंग निवासी परना कुमार उर्फ विजय मुंडा को गिरफ्तार की मंगलवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी मंगलवार को एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी परना कुमार उर्फ विजय मुंडा का सुकू कुमारी के साथ पिछले छह वर्षों से संबंध था. सुकू उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है. उसका सुकू के साथ रांची में काम के दौरान संबंध बना. जिसके बाद वह शादी का दबाव बनाने लगी. उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने कहा कि एक भगत (ओझा) ने कहा है कि हम दोनों को एक रात सुनसान जगह पर अकेले गुजारना होगा. फिर अगले दिन सोनमेर मंदिर में पूजा करने के एक महीना बाद शादी करने से हम दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. युवती उसकी बातों में आ गयी और 11 अप्रैल की रात को अकेले स्कूटी में सवार होकर पारटांड़ स्थित एक झोपड़ी में गयी. इसी क्रम में आरोपी ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया. एसपी ने बताया कि शुरूआत में मृतका की पहचान नहीं हो रही थी. उसकी पहचान के लिए अखबारों में सूचना प्रकाशित की गयी. उसके भाई ने तस्वीर देखकर 25 मई को उसकी पहचानी की. पहचानी के बाद हत्या की गुत्थी सुलझी. आरोपी के पास से पुलिस को एक कट्टा, एक गोली, मृतका का मोबाइल और स्कूटी बरामद किया गया है. कांड के उदभेदन में तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार यादव और दीपक कांत कुमार सहित सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है