खूंटी.
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून तक विभिन्न गांवों में शिविर लगाया जायेगा. गौरतलब हो कि जिले के जनजातीय बहुल 403 गांवों में ग्रामस्तर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं को लागू किया जाना है. योजनाओं के लिए ग्रामीणों के दिये आवेदन को अधिकारी ससमय संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें और कार्यों काे क्रियान्वित करें. उक्त निर्देश शुक्रवार को परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप और जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी और जिले के सभी लाइन डिपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंताओं को वीडीयो कांफ्रेंसिंग से दिया. जिसमें श्री शिकारी कच्छप ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत किये जानेवाले कार्य को विस्तार से बताया. उन्होंने शिविर की तैयारियों की समीक्षा भी की.धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है