खूंटी.
बिरसा कॉलेज खूंटी में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व निबंध, स्लोगन, पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. स्लोगन में प्रथम हिरानी बारला, द्वितीय खुशबू राज, तृतीय सुड़की मुंडू, निबंध में प्रथम चांद मुनी पूर्ति, द्वितीय संधयता केरकेट्टा, तृतीय प्रेमिला सोय, पेंटिंग में प्रथम पल्लवी प्रसाद, द्वितीय जिंदगी कुमारी, तृतीय अमित हांडी पूर्ति, क्विज में प्रथम खुशबू राज और प्रेमी मिला सोय, द्वितीय चंदा मुंडू और रोशन मुंडा, तृतीय मेलानी सुरीन और विष्णु मुंडा विजेता बने. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधांशु और डॉ अभिषेक ने किया. मौके पर डॉ पी सुरीन, डॉ सुशील काली मुंडू, डॉ सिजरेन सुरीन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है