प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा प्रखंड के देहकेला पंचायत के रंजू, कोटलो, जोरको ग्राम के ग्रामीणों के बीच गुरुवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां की जन समस्याओं से रूबरू हुए. ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. विधायक ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान किया जायेगा. समस्याएं बहुत हैं सभी समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान किया जायेगा. समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण भी सहयोग करें. सभी के सहयोग से क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को करने का प्रयास किया जायेगा. सभी ने मुझे जीत दिलाया है. पूरा विधानसभा एक परिवार हैं. उन्होंने कहा कि भले ही मुझे सुख में याद न करें पर दुःख में जरूर याद कीजिए. मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा. उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. इससे पहले ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर कोटलो ग्राम प्रधान पतरस होरो, रंजू ग्राम प्रधान कैलाश टोपनो, जोरको ग्राम प्रधान मंगरा पाहन, मुखिया क्षत्रि हेमरोम, झामुमो प्रखंड सचिव विनोद उरांव, मार्शल आईंद, लछुवा लोहरा, सुखराम कंडुलना, खिलेश्वर गोप, रूसो पाहन, रोसलिया होरो, बहमनी होरो, शिशिर होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है