24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमाड़ में पुलिया के ऊपर बह रहा पानी

प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

तमाड़. प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण खेत, तालाब, नदी, नाले व सोतिया उफान पर हैं. इधर तमाड़ के पुंडीरदीरी पथ स्थित सारूबेड़ा सोतिया पर बना पुलिया दो फीट पानी में डूब चुका है. पुलिया पर तेज बहाव के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. पुलिया के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. बावजूद इसके, कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते देखे गये. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पानी भर जाने से बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश अगर इसी तरह जारी रही. तो हालात और बिगड़ सकते हैं. ग्रामीण इलाकों की सड़कें पानी में डूबी हैं. कहीं-कहीं तो जलजमाव के कारण लोग घरों में ही कैद होकर रह गये हैं. दुकानों और आंगनों में पानी घुसने से व्यापार और घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में सारूबेड़ा पुलिया पर यह समस्या हर साल आती है. लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel