खूंटी.
झामुमो जिला समिति के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को खूंटी के तिरला में हुई. जिसमें आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कराने की मांग को लेकर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके बाद भी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर वृहद रूप में खूंटी और तोरपा में जन आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है