तोरपा. कॉम्पाट मुंडा 22 पड़हा बूटा पअःकेल चुटियानागपुर मुंडा दिशुम के अध्यक्ष सह तोपनो पड़हा के महासचिव विलियम तोपनो का 15 जुलाई को निधन हो गया. बुधवार को उनके पैतृक गांव केनेलोया रामतोलोया में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो की पत्नी क्रिस्टीना तोपनो शामिल हुई. उन्होंने विलियम तोपनो के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से 22 पड़हा उपाध्यक्ष प्रवीण लुगून, 22 महाराजा सनिका लुगून, दिशुम पहान जेम्स धनवार, जयमसीह तोपनो, फुलजेंस तोपनो, इम्मुएल तोपनो, अनिल तोपनो, पतरस गुड़िया, अजीत आइंद, जोनसन आइंद, आनंद मसीह तोपनो, फा अजीत केरकेट्टा, फा गाब्रियल आइंद, रोहित सुरीन, सिसिलिया तोपनो, डॉ दोमनिका तोपनो, अतुल आनंद, निशांत तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है