तोरपा. तोरपा थाना क्षेत्र के रिड़ुम गांव की रहनेवाली जवनी देवी नामक महिला ने तोरपा थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके बैंक खाते से अलग-अलग दिनों में 65 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. जवनी देवी ने बताया कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा की तोरपा शाखा में खाता है. उसके खाते से 23 अप्रैल 2025 से 26 मई 2025 तक 65 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी. उन्होंने कहा कि न उसके पास कोई फ्रॉड कॉल आया और न ही कोई ओटीपी भेजा गया. इसके बावजूद रकम की निकासी हो जाना काफी दुखद है. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले की जांच कर उस गरीब को पैसे वापस दिलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है