खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के जंरगा टोला किताडीह में गुरूवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतिका की पहचान गांव की 45 वर्षीय शीतला देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपने खेत में तीन अन्य महिलाओं के साथ धान रोपनी कर रही थी. इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. अन्य महिलायें बाल-बाल बच गयीं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. शीतला देवी के निधन के बाद परिवार में शोक की लहर है. वे अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है