रनिया.
थाना क्षेत्र के कुल्हई गांव में पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव की ही 53 वर्षीय मंगरी कंडुलना (53) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतका के पुत्र सालू कंडुलना ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम को उसकी मां मंगरी पानी लेने के लिए घर से निकली थी. वह देर रात तक नहीं लौटी तो सभी खोजबीन करने में जुट गये. खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह गांव के ग्रामीण जब कुएं में पानी भरने गये, तभी महिला का शव पानी के ऊपर दिखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस कुएं से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दी है. पुलिस ने मामले को लेकर मृतका के परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है