रनिया.
प्रखंड क्षेत्र के बोगंतेल गांव में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से दबकर 45 वर्षीया लीलावती देवी घायल हो गयीं. हादसा शुक्रवार की शाम सात बजे की है. जानकारी के अनुसार लीलावती घर के नजदीक बर्तन धो रही थी. इसी बीच मिट्टी की दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गया. जिससे मलवा में दबे लीलावती को परिजन व स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया. लीलावती के पति सुरेश सिंह ने बताया कि लगातार भारी बारिश के बाद दीवार गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है