खूंटी. जिले में मंगलवार को भी दिनभर बारिश होती रही. मंगलवार को सुबह से ही शहरी इलाके में हल्की बूंदा-बांदी के साथ बारिश शुरू हो गयी. लगभग दोपहर तक बूंदाबांदी होती रही. शहर के आसपास कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मुरहू प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश हुई है. बारिश के कारण काफी देर कामकाज प्रभावित रहा. वहीं अड़की प्रखंड में भी मंगलवार को बारिश जारी रही. अड़की के कुजियांबा में सोमवार की शाम तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक भैंसा की मौत हो गयी. इससे किसान रोसेल पुराण को नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है