23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कार्यशाला

नवपदस्थापित डीडीसी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में नवपदस्थापित डीडीसी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया. वहीं सर्वेक्षण को सफल बनाने को कहा. जिला समन्वयक नीरज त्रिपाठी ने पीपीटी के माध्यम से सर्वेक्षण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण गुणवत्ता आधारित होगा. जिसमें खूंटी जिला को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत खूंटी जिला 22 चयनित ग्रामों में सक्रिय भूमिका निभायेगा. कार्यशाला में बीडीओ, बीपीएम, जेएसएलपीएस, डीएसडब्ल्यूओ, जिला परियोजना समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य उपस्थित थे.

तीन दिवसीय सत्संग आज से : खूंटी.

मुरहू के महर्षि मेंहीं आश्रम शबरी कुटिया शांतिपुरी में विशेष तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है. कार्यक्रम में कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम के स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी डॉ निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी लक्ष्मण जी महाराज, स्वामी श्याम बाबा, स्वामी बालकृष्ण जी महाराज सहित अन्य महात्मा-विद्वान प्रवचन देंगे. समिति के डॉ डीएन तिवारी, डॉ संजय कुमार, रामहरि साव, हरिद्वार ठाकुर और जूरन मुंडा ने बताया कि सत्संग में मानव जीवन में सुख-शांति के लिए सार्थक और उपयोगी बातें बतायी जायेगी. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला सहित अन्य जगहों से भी लोग पधार रहे हैं. जिसके लिए समुचित व्यवस्था रहेगी. क्षेत्र में काफी संख्या में लोग सत्संग से जुड़कर अपने जीवन को सफल बना रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel