कर्रा.
प्रखंड में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ स्मिता नगेशिया ने बताया कि अभियान वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक क्रियान्वित किया जायेगा. यह अभियान ऐसे जनजातीय गांव, जहां 500 से अधिक जनसंख्या है अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है, वहां चलाया जायेगा. बीडीओ ने अभियान के उद्देश्य, क्रियान्वयन की रूपरेखा और लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अभियान की सफलता के लिए एक प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गयी. जिसमें संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों को सम्मिलित किया गया. मौके पर प्रमुख, सीओ सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है