24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संकल्प से सिद्धी विषय पर कार्यशाला

नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प से सिद्धी विषय पर कार्यशाला

प्रतिनिधि, खूंटी.

भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प से सिद्धी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें जिला महामंत्री संजय साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों के शासन के दौरान देश में ऐतिहासिक फैसले लिये गये. सरकार की योजनाएं और नीतियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें, इसलिए यह संकल्प से सिद्धी तक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 12 जून को जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता, केंद्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धि पर प्रदर्शनी और प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 15 से 17 जून तक पंचायत स्तर पर चौपाल, आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण, 17 से 20 जून योग प्रशिक्षण और 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किये जायेंगे. 23 जून को पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और 24 जून को प्रखंड मुख्यालय में पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. वहीं 25 जून को लोकतंत्र हत्या दिवस, 29 जून को मन की बात कार्यक्रम और 30 जून को हूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने सभी कार्यक्रम को संपर्क और संवाद के माध्यम से प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के निर्देश दिये. स्वागत भाषण व विषय प्रवेश नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान ने दिया. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप ने आभार व्यक्त किया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत, जिला मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, योगेंद्र नायक, विकास चौधरी, शंकर प्रधान, लखिंदर नायक, विमला देवी, कृष्ण लोहरा, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel