तोरपा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को विभिन्न शिक्षण, सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थानों में योगाभ्यास शिविर आयोजित की गयी. शिविर में योग प्रशिक्षकों ने योग की विभिन्न आसन का अभ्यास लोगों को कराया. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ नवीन चंद्र झा ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों सहित आम लोगों को योग की विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने योग से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर की बीमारियां दूर होती है तथा शरीर निरोग बनता है. वहीं भाजपा तोरपा मंडल द्वारा पूर्व विधायक कोचे मुंडा के ममरला स्थित आवास पर योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में योग प्रशिक्षक ने योग की महत्ता बतायी. इस अवसर पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि योग से शरीर निरोग बनता है. शिविर में चंद्रशेखर गुप्ता, भगीरथ राय, सुबोध गुप्ता, संजय नाग, भोदो भेंगरा, छोटन भेंगरा, जगदीश मांझी, सुबोध कुमार आदि शामिल थे. संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में विद्यार्थियों ने योगभ्यास किया. कॉलेज के प्राचार्य फादर गैबरियल सुरीन ने विद्यार्थियों को योग को अपने जीवन में अपनाने को कहा. शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा शिक्षको ने भी हिस्सा लिया. महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल तोरपा में योग विशेषज्ञ गुड्डू मिश्रा ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया. इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान हंस ओझा ने कहा कि नियमित योग शरीर व मन को स्वस्थ बनाता है. विद्यार्थी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
तोरपा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है