खूंटी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खूंटी में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कोर्ट परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. वहीं डालसा के तत्वावधान में ओल्ड एज होम पिपराटोली, आशा किरण और सहयोग विलेज भी योगाभ्यास किया गया. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि योग करने के महत्व की जानकारी दी. वहीं सभी को योग करने के लिए प्रेरित की.
स्कूलों में मना योग दिवस
शहर के विभिन्न स्कूलों में योग का अभ्यास किया गया. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, लोयोला इंटर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड ग्लोबल नेशनल स्कूल, महात्मा नारायण दास ग्रोवर डीएवी स्कूल, लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल मुरहू सहित अन्य स्कूलों में योग दिवस मनाया गया. वहीं खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर में भी विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया.
इन स्थानों में योग का किया गया अभ्यास
भाजपा जिला कार्यालय में सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, काशीनाथ महतो, संजय साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया. वहीं जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी, राजस्थान भवन में मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा खूंटी सहित अन्य स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. अड़की प्रखंड के सभी स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों में योग का अभ्यास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है