कर्रा. कर्रा टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल गोविंदपुर रोड जम्हार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया. योग प्रशिक्षक नागेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया. विद्यालय के प्राचार्य एसके पाठक ने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है. इसे अपना कर हम जीवन को अनुशासित, रोग मुक्त और सशक्त बना सकते हैं. उन्होंने सभी को दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है